प्याज पराठा | प्याज पराठा रेसिपी | प्याज़ पराठा बनाने की विधि

प्याज पराठा बनाने की आवयशक सामग्री

  • गेहू का आटा- 2 कप
  • हरी मिर्च -1 -2 (बारीक़ कटी हुई )
  • अदरक – आधी छोटी चमच (कद्दूकस किया हुआ)
  • प्याज – 3-4 मध्यम (बारीक़ कटी हुई )
  • हरा धनिया – 2 बड़े चकमक (कटा हुआ)
  • नमक – स्वादनुसार
  • लाल मिर्च – ¼ छोटा चम्मच
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • तेल – 2 छोटा चम्मच

प्याज पराठा बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा लें और उसे छान लें।
  • उसमें थोड़ा नमक डालें और धीरे-धीरे पानी डालकर एकदम मुलायम आटा गूंथ लें।
  • आटा गूंथने के बाद उसे 5–10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • अब प्याज लें और उसे बारीक टुकड़ों में काट लें।
  • प्याज में लाल मिर्च, हरी मिर्च, अजवाइन और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • ध्यान रखें: नमक पहले न डालें, क्योंकि इससे प्याज़ पानी छोड़ देता है। नमक सिर्फ पराठा भरते समय डालें।
  • अब गूंथे हुए आटे को एक बार अच्छी तरह मसल लें और उससे एक लोई बना लें।
  • लोई को पूरी के आकार में बेल लें। ध्यान रखें कि रोटी ज़्यादा पतली न बेलें, वरना पराठा फट सकता है।
  • अब बेली हुई रोटी के बीच में 1–2 चम्मच प्याज की स्टफिंग डालें।
  • स्टफिंग के ऊपर हल्का सा सूखा आटा (लगभग 1 चुटकी) छिड़कें और रोटी को चारों तरफ से बंद कर दें।
  • अब हल्के हाथों से बेलकर प्याज़ का पराठा तैयार कर लें।
  • गैस पर तवा गरम करें और पराठा तवे पर डालें।
  • एक तरफ से सुनहरा होने तक सेकें, फिर पलटकर दूसरी तरफ घी/तेल लगाकर सेंकें।
  • पराठा दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा हो जाने पर उतार लें

ये भी पढ़े : स्वादिष्ट गोभी के पराठे की रेसिपी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top